Indian vice-captain Ajinkya Rahane's flop show continues in the ongoing 5 test match series between India vs England. He did not even score runs in the fourth Test match at The Oval and proved unsuccessful in both innings. He could not even open his account in 14 in the first innings of the Oval Test and in the second innings. Rahane has so far scored only 104 runs in this series at a poor average of 14.Former India batsman Sanjay Manjrekar has now expressed his displeasure with Rahane's failure in this series and repeated opportunities given to him.
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चल रही 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का फ्लॉप शो जारी है। उन्होंने ओवल के मैदान पर हुए चौथे टेस्ट मैच भी रन्स नहीं बनाये और दोनों परियों में असफल साबित रहे। उन्होंने ओवल टेस्ट की पहली में 14 और दूसरी पारी में अपना खता भी नहीं खोल पाए। रहाणे ने अभी तक इस सीरीज़ में 14 की ख़राब औसत से महज़ 104 रन्स ही बनाये है। रहाणे का लगातार इस सीरीज़ में असफल होना और उन्हें बार-बार दिए जाने वाले मौकों से अब भारत के पूर्व बल्लेबाज़ संजय मांजरेकर ने अपनी नाज़राज़गी जताई है।
#IndvsEng2021 #AjinkyaRahane #SanjayManjrekar